अक्सर लोगो को बोलते हुए सुना होगा की मेरा समय ही ख़राब चल रहा है। जब कभी आप किसी ज्योतिषी के पास अपनी कुण्डली दिखाते है तो वो भी आपके जन्म समय और ग्रहों की स्थिति और उनके कोणीय झुकाव का ही सर्वप्रथम अध्यन करता है। तो आख़िर ऐसा क्यों है और समय एवं कोण का हमारे जीवन मे क्या मायने है ?
अगर आप के मन मे भी ये सवाल है तो यकीनन ये लेख आप के सवालों का उचित जवाब होगा।
ब्रह्माण्ड मे जो कुछ भी गतिमान है उनका आधार समय ही है। किसी भी अवयव और तत्व की स्थिति, चाल और दिशा से इसका सीधा-सीधा संबंध होता है। समय और कोण का यही संबंध खगोलीय प्रणाली, दिशा-मार्गदर्शन, हवाई यातायात प्रणाली, रक्षा प्रणाली के साथ-साथ ही ज्योतिष शास्त्र मे अपना ख़ासा महत्व रखता है।
समय और कोण का मापन
समय को मुख्यतः चार प्रारूपों मे मापा बाँटा गया है जो है:
- दिन ( 1d )
- घण्टा (1h)
- मिनट (1m)
- सेकण्ड (1s)
जबकि कोण को निम्न प्रारूपों मे मापते है:
- साईन (1S)
- डिग्री (1°)
- चाप मिनट (1′)
- चाप सेकण्ड (1″)
नोट :
यहा कुछ महत्वपूर्ण बाते है जो गौर करने लायक है, क्यूंकी अधिकतर लोग गलतियाँ इन्ही मे करते है।
- समय और कोण दोनों मे मिनट और सेकण्ड का इस्तेमाल किया जाता है पर दोनों मे बहुत बड़ा अंतर होता है जैसा की आप ऊपर दर्शाए गए तरीके मे देख रहे है।
- सेकण्ड समय के लिए हमेशा अंग्रेजी के छोटे 's' का और साईन कोण के लिए अंग्रेजी के बड़े 'S' का प्रयोग किया जाएगा।
- समय के लिए कभी भी ( ' ) और ( '' ) संकेतो का प्रयोग नहीं होता है।
समय और कोण मे संबंध
जैसा की हम जानते है की हमारी पृथ्वी के सूर्य के चारो ओर घूमने से ही रात-दिन और पंचांग का निर्धारण होता है, और इसमे पृथ्वी का अक्षीय घूर्णन कोण बहुत ही अहमियत रखता है। इन सब के लिए हमे समय और कोण के बीच संबंध को जानना ओर भी ज़रूरी मालूम होता है। तो यहा मै दोनों मे कुछ संबंध बताने जा रहा हू जो काफी हद तक मददगार साबित होंगे।
- समय के लिए 1 दिन मे अमूमन 24 घण्टे होते है। दरअसल इसका वास्तविक मान 23 घण्टे 56 मिनट और 4 सेकण्ड होता है।
- 1 घण्टे मे 60 मिनट्स और 1 मिनट मे 60 सेकण्ड्स होते है।
- जबकि कोण के लिए एक पूरे चक्र मे 360 डिग्रीस या 12 साईन होते है।
- 1 साईन 30 डिग्रीस के बराबर होता है और 1 डिग्री मे 60 चाप मिनट्स होते है। जबकि 1 चाप मिनट मे 60 चाप सेकण्ड्स होते है।
- अब 24 घण्टों मे 360 डिग्रीस का घूर्णन होता है, जिसके हिसाब से 1 घण्टे मे 15 डिग्रीस का घूर्णन मुकम्मल होता है।
- इसी तरह 1 मिनट मे 15 चाप मिनट कोण का घूर्णन और 1 सेकण्ड मे 15 चाप सेकण्ड्स होते है।
- 2 घण्टों मे 30 डिग्रीस का घूर्णन होता है जो की 1 साईन के बराबर होता है।
- 1 डिग्री घूर्णन मे 4 मिनट का समय लगता है, इसी तरह1 चाप मिनट के घूर्णन मे 4 सेकण्ड्स का समय लगता है।
कुछ ख़ास तथ्य
- समय की इकाइयो को आपस मे 60 की स्केल पर ही तब्दील किया जाता है ना की 100 की स्केल पर
- समय और कोण की किन्ही भी दो इकाइयों के मध्य "." संकेत यानि डॉट का इस्तेमाल नहीं किया जाता है।
निर्दिष्ट उदाहरण
मसलन अगर मे किसी समय को 1.50 घण्टा लिखता हूँ तो इसका क्या मतलब होगा ? आपके जहन मे सबसे पहले शायद 1 घण्टा 50 मिनट ही आएगा! लेकिन दोस्तो ऐसा बिलकुल नहीं है और ये सरासर इसका गलत अंकन और रूपान्तरण है। क्यूंकी 1.50 घण्टे का सही अंकन है 1 घण्टा और घण्टे का 50 सौवा हिस्सा या सरल भाषा मे इसे 1 घण्टा और 30 मिनट्स बोला जाता है। है ना मज़ेदार !
इसी तरह किसी कोण मान लीजिए कोई कोण है 25 डिग्रीस और 35 चाप मिनट्स का, तो इसे कदापि 25.35°
नहीं लिखा जाएगा बल्कि इसका सही अंकन होगा 25°35′ होगा।
तो यक़ीनन आपको ये जानकारी रोचक और ज्ञानवर्धक लगी होगी और ऐसी ही और रोचक जानकारियों के लिए मेरे ब्लोगस को फॉलो कीजिये और पढ़ते रहिए। साथ ही आपके सुझाव और परामर्श भी लाज़मी है।
इस विषय की अधिक जानकारियों के लिए इस से संबंधित नीचे दिए गए मेरे यूट्यूब लिंक पर विडियो को ज़रूर देखिये और मेरे चैनल को सब्स्क्राईब और विडियो को लाइक और शेयर भी कीजिएगा।
No comments:
Post a Comment