अक्सर लोगो को बोलते हुए सुना होगा की मेरा समय ही ख़राब चल रहा है। जब कभी आप किसी ज्योतिषी के पास अपनी कुण्डली दिखाते है तो वो भी आपके जन्म समय और ग्रहों की स्थिति और उनके कोणीय झुकाव का ही सर्वप्रथम अध्यन करता है। तो आख़िर ऐसा क्यों है और समय एवं कोण का हमारे जीवन मे क्या मायने है ?
अगर आप के मन मे भी ये सवाल है तो यकीनन ये लेख आप के सवालों का उचित जवाब होगा।